spot_img
Saturday, October 18, 2025

Bihar Assembly Elections : NDA को लगा झटका…! चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार का नामांकन रद्द

छपरा/बिहार, 18 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। छपरा जिले की मढ़ौरा...

Latest Posts

BILASPUR NEWS : बिलासपुर के बिल्हा के शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों से बर्तन धुलवाने के मामले में कलेक्टर की कड़ी कार्रवाई, मामले में लिप्त अधिकरियों पर कार्यवाही, सीएम साय ने जाहिर की नाराजगी

BILASPUR NEWS

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला मटियारी में एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां स्कूल में बच्चों से बर्तन धुलवाने की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे शिक्षा प्रणाली और स्कूल की नैतिकता पर सवाल खड़े कर दिए है।

READ MORE – Natwar Singh Passes Away : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, गुरुग्राम के अस्पताल में ली अंतिम सांस, इंदिरा-राजीव के थे खास, आज होगा अंतिम संस्कार

वायरल वीडियो में आप देख कि कैसे शिक्षक चाय पीने के बाद अपनी जूठी चाय के बर्तन स्कूल की बच्ची से हैंडपंप में धुलवा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब बच्ची चम्मच से बर्तन पर लगे काले दाग को हटाने की कोशिश कर रही थी लेकिन दाग नहीं हटा तो शिक्षिका ने बच्ची से तार लाकर दाग हटाने को कहा तो बच्ची तार लाने के लिए स्कूल की ओर बढ़ती है।

वहीं इस मंजर को एक महिला ने मोबाइल में कैद लिया। जब उसने बच्ची से कहा कि मैडम क्या बोल रही थी तो बच्ची ने कहा कि मैडम तार से बर्तन साफ​ करने के लिए बोल रही थी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर कलेक्टर अविनाश शरण ने सख्त कार्रवाई करते हुए संकुल शैक्षिक समन्वयक हरनारायण सिंह गौतम, प्राथमिक शाला मटियारी की शिक्षिका शारदा नारवानी और कुमारी मरियम बरवा को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।

BILASPUR NEWS

इसके साथ ही, स्कूल के स्वीपर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी को भी सेवा से पृथक कर दिया गया है। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए, कलेक्टर ने मटियारी हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य लक्ष्मी नारायण साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बिल्हा सुनीता ध्रुव, और विकासखंड स्रोत समन्वयक (बीआरसी) देवी चन्द्राकर को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

इसके साथ इस मामले में कलेक्टर ने मटियारी प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक प्रताप सत्यर्थी और अन्य पांच शिक्षकों – स्नेह लता भारद्वाज, सुपर्णा टेंगवर, रामलाल यादव, सरोज जायसवाल, और सोनू यादव – को बिल्हा विकासखंड से अन्य विकासखंडों में शिक्षकविहीन या एकल शिक्षकीय शाला में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही, मटियारी प्राथमिक शाला में अन्य शालाओं से छह नए शिक्षकों की व्यवस्था की गई है ताकि वहां शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चलता रहे। इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी गहरी नाराजगी व्यक्त की थी और कलेक्टर को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

READ MORE – Ghaziabad News : गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी की गुंडागर्दी, झुग्गी में रह रहे लोगों को बांग्लादेशी बताकर किया मारपीट, आरोपियों पर पुलिस का एक्शन

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.