spot_img
Wednesday, August 13, 2025

Announcement of New Team : भाजपा की नई टीम का ऐलान…यहां देखिए पूरी List

रायपुर, 13 अगस्त। Announcement of New Team : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की नई टीम का ऐलान हो गया है। नई टीम...

Latest Posts

Bilaspur Crime News : जन्म देने वाली माँ ही निकली हत्यारन, तीन बेटियां पैदा होने से सम्मान कम होने का था डर, पुलिस ने किया खुलासा

Bilaspur Crime News

बिलासपुर। कहते है ईश्वर हर जगह नहीं पहुंच सकता इसीलिए उसने मां बना दी। माँ… यह शब्द बहुत छोटा है लेकिन हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। माँ वही है जिसने हमें इस दुनिया में लाया, हमारा पालन-पोषण किया, हमसे प्यार किया और हर मुश्किल परिस्थिति में हमारा साथ दिया। उनके बिना, हम आज यहाँ नहीं होते, और हम उनके आभारी हैं जो कभी भी पूरी तरह से चुकाया नहीं जा सकता। लेकिन बिलासपुर के तिफरा में एक कलयुगी माँ ने अपनी जन्मी दुधमुही बच्ची की हत्या की साजिश रचते हुए मासूम की जिंदगी ही छीन ली।

READ MORE – CHHATTISGARH NEWS : अगर आप भी बहार खाने के शौक़ीन है तो हो जाइये सावधान, राजधानी के रेस्टोरेंट में खुलेआम परोसा जा रहा था सड़े चिकन की बिरयानी, बदबू और गंदगी के बीच पक रहा था खाना

Bilaspur Crime News

विगत दिनों बिलासपुर में रहस्यमय ढंग से गायब 24 दिन की मासूम का शव घर के सामने मौजूद कुएं में मिला। पुलिस को परिजनों पर आशंका थी कि बच्ची की हत्या माता-पिता और दादी में से किसी ने की है, क्योंकि इस बच्ची का जन्म दो बेटियों के बाद हुआ है। शव मिलने के बाद से परिजनों से थाने में पूछताछ की गई। बाद में बच्ची के अंतिम संस्कार के लिए उन्हें छोड़ दिया गया।

बताया गया है कि मस्तूरी के किरारी गांव में करण गोयल की पत्नी हसीन गोयल ने 24 दिन पहले बेटी को जन्म दिया था। यह उनकी तीसरी बेटी थी। 30 जून की रात को नवजात मां के साथ कमरे में सो रही थी। वहीं पिता, दोनों बड़ी बेटियां और परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरों में थे। परिजन ने सोमवार को मस्तूरी थाने में रिपोर्ट लिखाई कि मां के साथ बंद कमरे में सो रही मासूम रहस्यमय ढंग से गायब हो गई।

Bilaspur Crime News

परिजनों ने इस घटना पर भूत-प्रेत की आशंका जताई थी। सोमवार को पूरे दिन पुलिस ने घरवालों और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद बच्ची को तलाशा भी। मंगलवार को पुलिस ने गोताखोर बुलवा कर पहले घर के नजदीक के तालाब में तलाश कराई। उसके बाद घर के सामने के कुएं में गोताखोरों को उतारा। वहां मासूम का शव मिल गया। इसके बाद घर के सभी सदस्यों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले आई।

पूछताछ में सभी के द्वारा घटना करने से इनकार किया गया। वहीं, बच्ची की मां से पूछताछ के दौरान बच्ची के जाने के बाद भी दुख या पछतावे के भाव नहीं दिख रहे थे, जिस पर से उस पर संदेह हुआ।

इसी दौरान मृत बच्ची के अंतिम संस्कार के बाद बच्ची की मां भावनात्मक रूप से टूट गई और बताया कि उसको लड़के की चाह थी, पर उसकी लड़की हुई जिससे घर में उसका मान-सम्मान कम हो जायेगा। ऐसा सोचकर जब घर के सभी सदस्य सोये थे तो उसे उठाकर घर के सामने वाला कुंआ मे जिंदा फेंक दिया। जुर्म कबूल करने पर पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.