Bilaspur Crime News
बिलासपुर। डीएसपी उदयन बेहार ने बताया कि मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम किरारी में रहने वाले किसान की 25 दिन की बेटी घर से गायब है। किसान ने बताया कि उनके घर 25 दिन पहले बेटी हुई है। रविवार की रात उनकी पत्नी बेटी को लेकर सो रही थी। पत्नी ने रात दो बजे के करीब परिवार के सदस्यों को जगाकर बेटी के संबंध में पूछताछ की।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में 25 दिन की दुधमुंही नवजात बच्ची की घर के पास बने कुएं में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी है। सूत्रों के मुताबिक नवजात बच्ची दो दिन पहले घर में मां के साथ सो रही थी, तभी आधी रात को बच्ची रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी। वही परिजन इस पर हैरान करने वाली बातें कर रहे। परिजनों ने भूप-प्रेत पर बच्ची को उठा ले जाने की आशंका जताई है। यह पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।
Bilaspur Crime News
मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची की मां देर रात करीब 2 बजे उसे दूध पिलाने के लिए उठी, तो बच्ची को बिस्तर पर न पाकर घबरा गई। इसके बाद उसने अपने पति और परिवार के दूसरे सदस्यों को इसकी जानकारी दी। बच्ची के बारे में पूछताछ करने लगी, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया।
घबराए परिजनों ने घटना की जानकारी मोहल्ले के लोगों के साथ ही पुलिस को भी दी। बच्ची के गायब होने की खबर मिलते ही मोहल्ले के लोग भी सकते में आ गए। वही मंगलवार की सुबह पड़ोसी के कुंए में बच्ची की लाश मिली है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।