Bilaspur Crime News
बिलासपुर। आबकारी विभाग की टीम ने क्षेत्रों में अभियान चलाकर महुआ शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान बड़ी मात्रा में महुआ लहान व कच्ची शराब जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक तखतपुर क्षेत्र के भकुर्रा नवापारा में जंगल में झाड़ियों के पीछे छुपाकर कच्ची शराब निर्माण करते महुआ शराब एवं लहान का जखीरा जप्त एवं ग्राम खाडा सेलर थाना सीपत में कार्यवाही की गई। इस दौरान 139लीटर महुआ शराब एवं 4450 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया गया, आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)59क के तहत प्रकरण दर्ज किये जाकर प्रकरण विवेचना में लिया।
इस कार्रवाई में आरोपित मेंमालिकराम केंवट पिता शिव कुमार केंवट व साकिन सेलर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।