Bilaspur Crime News
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी नगरी बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां आरोपियों ने रापा और बैट से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। युवक की हत्या का लाइव वीडियो भी सामने आया है।
CCTV में हत्या की वारदात कैद भी हुई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे आरोपियों ने दो युवकों पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
Bilaspur Crime News
बता दें कि बीते रात खमतराई क्षेत्र में ये वारदात हुई। वहीं, बताया जा रहा है कि सड़क पर सामान डालने से मना करने पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए सभी आरोपियों ने मिलकर युवक को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है।पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Bilaspur Crime News
मलबा बना हत्या का कारण
कोतवाली पुलिस के मुताबिक मृतक युवक पंकज उपाध्याय अपने दोस्त कल्लू के साथ जा रहा था। रास्ते में निर्माण कार्य का मलाब बिखरा पड़ा था। जिसके चलते आवागमन भादित हो रहा था। पंकज और उसके दोस्त ने वहां काम कर रहे गोपी सूर्यवंशी से मलबा किनारे करने को कहा ।
मलबे को हटाने और उसे किनारे करने की बाद वहां मौजूद लोगों को नागवार गुजरी। आरोप है कि हत्या करने वाले पांचों ने दोनों युवकों से विवाद शुरु कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि पांचों लोगों ने मिलकर लाठी डंडे और पत्थरों से पीटकर दोनों को लहुलूहान कर दिया। पिटाई की वारदात में जहां पंकज उपाध्याय की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं कल्लू की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
Bilaspur Crime News
इस घटना के बाद पुलिस आसपास के लोगो से पूछताछ कर फरार आरोपियों गोपी सूर्यवंशी, उसके भाई तिलकेश, रुपेश शुत्रे, शिव शुत्रे और एक नाबालिक युवक को पकड़ लिया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किये गए औजार को बरामद कर लिया है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस घटना में एक महिला के भी शामिल होने की आशंका है। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसकी संलिप्ता कि पुष्टि होने के बाद उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।