BILASPUR CRIME
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर जिले के सरकंडा क्षेत्र चिल्हाटी में आज एक सूने मकान में युवक की फांसी पर लटका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान तालापारा निवासी मोहम्मद अरसद के रूप में हुई है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा भारत चौक में रहने वाला मोहम्मद अरसद तीन दिन से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने मार्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है।
BILASPUR CRIME
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा भारत चौक में रहने वाला मोहम्मद अरसद तीन दिन पहले घर से निकला था। युवक जब तीन दिन से लापता था। जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान सरकंडा के चिल्हाटी स्थित सूने मकान में युवक की फांसी पर लटकी लाश मिली।
लाश मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कराई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अरशद की पहचान की। मामले में पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की बात कह रही है।