Bilaspur Burning Car
बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर का रतनपुर क्षेत्र एक्सीडेंट प्वाईंट बनते जा रहा है। पिछले 15 दिनों के भीतर यहां लगातार घटित 6 घटनाओं ने कहीं ना रतनपुर को ब्लैक स्पॉट कहने के लिए मजबूर कर दिया है। शुक्रवार को भी दोपहर लगभग 12:00 बजे बिलासपुर शनिचरी निवासी छेदीलाल अपने परिवार के साथ कार में सवार हो कर कुसमुंडा कोरबा की ओर जा रहे थे तभी बेलतरा के जाली ओवरब्रिज के पास उनकी कार में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से भयानक आग लग गई।
आग इतनी भयावाह थी कि कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। हालांकि कार में मौजूद करीब पांच लोगों को सकुशल बचा लिया गया जिससे एक बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई।
Bilaspur Burning Car
खबरों के अनुसार कार के बोनट से धुंआ उठते ही कार में बैठे लोगों के बीच हड़कंप मच गया। कार को चला रहे शख्स ने आनन फानन में किसी तरह से कार रोका। लेकिन कार जब तक रुकती तब तक कार में आग लग चुकी थी। कार के अंदर बैठे लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई।
कार में कैसे आग लगी अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है। कयास लगाया जा रहा है कि कार में आग शार्ट सर्किट से लगी होगी। गर्मी अधिक होने के चलते गाड़ियों में शार्ट सर्किट की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है।
घटना की सुचना मिलते ही तत्काल 112 के साथ साथ ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। लेकिन तब तक कार पुरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।