BILASPUR BREKING
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिलें में एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग लगते ही पटाखों की तेज आवाज से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का हैं।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह शहर के बीचोंबीच बने पटाखा दुकान में आग लग गई । आग लगने के कारण पटाखे फुटने लगे। पटाखों के धमाके के कारण आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। वही सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची। 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को लगभग 2 घंटे आग बुझाने में लग गए। वही आग किस वजह से लगी इसका कारण अभी पता नही चल पाया हैं।
इस भीषण आग से इलाके में अफरा-तफरा मच गई। बताया जा रहा हैं कि दुकान में इन फटाकों को अवैध रूप से रखा गया हैं। वही स्थानीय लोगों से पूछताछ पर चला कि इस दुकान के खिलाफ कई बार शिकायत दर्ज किया गया हैं लेकिन अभी तक कोई उचित कार्रवाई नही कि गई।