spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Bilaspur Accident News : चलती कार में थूकना पड़ा भारी, चकरभाठा हाईवे पर भीषण हादसा, एक की मौत, दो घायल – CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर!!!

Bilaspur Accident News

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के चकरभाठा हाइवे पर सोमवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

READ MORE – Mohan Cabinet : पचमढ़ी से पर्यटकों को बड़ी सौगात, कैबिनेट बैठक में 11 हाईटेक वाहन और 33.88 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा

मृतक की पहचान चकरभाठा निवासी आकाश चंदानी के रूप में हुई है, जो अपने दो दोस्तों के साथ देर रात पार्टी कर वापस लौट रहा था। बताया जा रहा है कि आकाश तेज रफ्तार में कार चला रहा था और गाड़ी चलाते समय चलते वाहन से गुटखा थूकने के लिए गेट खोलने की कोशिश कर रहा था। उसी वक्त कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकराकर कई बार पलटी मारती हुई सड़क पर घिसट गई।

Bilaspur Accident News

इस जबरदस्त टक्कर के कारण कार सवार तीनों युवक बाहर आ गिरे। आकाश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे के दो अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक छोटी सी लापरवाही चलते वाहन से थूकने की कोशिश ने एक जिंदगी छीन ली और दो अन्य को मौत के मुंह तक पहुंचा दिया।

Bilaspur Accident News

यह हादसा तेज रफ्तार, लापरवाही और सुरक्षा नियमों की अनदेखी के खतरनाक परिणाम का एक और उदाहरण बनकर सामने आया है। प्रशासन की ओर से हादसे की जांच की जा रही है, वहीं लोगों से अपील की गई है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतें।

READ MORE – Bakrid Controversy : मोरक्को में इस साल बकरीद पर नहीं होगी कुर्बानी, राजा मोहम्मद VI ने जारी किया शाही फरमान

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.