spot_img
Tuesday, October 21, 2025

Bollywood Breaking : मशहूर अभिनेता असरानी का निधन, बॉलीवुड ने खोया हंसी का बादशाह, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। Bollywood Breaking : दिवाली के दिन बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता...

Latest Posts

Bijnor Big Crime News : अवैध संबंध : हंसिया से गला काटा, नाली में छुपाई लाश, पत्नी ने आशिक संग मिलकर की पति की हत्या

Bijnor Big Crime News

Bijnor Big Crime News : बिजनौर यूपी : महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर 45 वर्षीय पति की हत्या कर शव को गटर में छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

Top News Today : उत्तराखंड विधानसभा में आज UCC बिल होगा पास, संसद में PM का संबोधन…..

Bijnor Big Crime News : आरोपी तीबड़ी गांव निवासी मनोज पुत्र राजपाल के रूप में की गई । धामपुर पुलिस को हकीमपुर मेघा गांव निवासी शिवचरण सिंह ने 30 जनवरी को लापता 45 वर्षीय पुत्र महेन्द्र की

Bijnor Big Crime News
Bijnor Big Crime News

गुमशुदगी के संबंध में एक प्राथमिक दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल जांच में जुट गई और आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए।

पुलिस ने CCTV फुटेज, सीडीआर की जांच की। इसके बाद पुलिस की जांच में मृतक की पत्नी कमलेश व उसके प्रेमी मनोज समेत हत्या में शामिल तीन लोगों के नाम प्रकाश में आए।

https://twitter.com/press98783

बिजनौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बुधवार को बताया कि हत्या में शामिल एक आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी और मृतक की पत्नी के कमलेश से संबंध विकसित हुए और उसके पति ने इसका कड़ा विरोध किया था।

अभियुक्त मनोज ने बताया कि महेन्द्र की पत्नी कमलेश और मैंने अपने एक सहयोगी विकास त्यागी के साथ हत्या की योजना पर चर्चा की।

Bijnor Big Crime News
Bijnor Big Crime News

29 जनवरी की रात को उसने और उसके सहयोगी विकास त्यागी ने मिलकर महेंद्र की हसिया से गला काटकर हत्या कर दी और शव बगदाद अंसार रोड पर स्थित महाराणा प्रताप स्कूल के नाली में छुपा दी

और मौके से फरार हो गए। ssp ने कहा कि आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।

ssp ने बताया कि आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल हसिया, मृतक के जले हुए कपड़े और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.