Bijapur UBGL Blast
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नकस्ल प्रभाव क्षेत्र बीजापुर में नक्सलियों के लगाए हुए आईईडी व बिना फटे हुए ग्रेनेड के विस्फोट से कई बार मासूम लोगों व मवेशियों की जान चली जाती है। ऐसी ही एक घटना में बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में सोमवार को खेत में खेल रहे दो मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई। देर शाम को इन मासूम का शव लेकर ग्रामीण रोते बिलखते हुए भैरमगढ़ पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बताया कि घटना भैरमगढ़ क्षेत्र के ओड़सापारा, बोड़गा गांव की है।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के इंद्रावती नदी पार बसे बोड़गा गांव के ओड़सापारा में तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से ग्राम बोड़गा निवासी लक्ष्मण ओयाम पिता मुन्ना ओयाम उम्र लगभग 13 एवं बोटी ओयाम पिता कमलू ओयाम उम्र लगभग 11 की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में मातम छाया हुआ है। बच्चों के माता पिता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
Bijapur UBGL Blast
मिली जानकारी के मुताबिक जिंदा UBGL से ब्लास्ट इतना जबरदस्त हुआ कि उनकी मौत हो गई, हालांकि यह जिंदा यूबीजीएल खेत में कैसे आया इस बात का अब तक पता नही चल सका है, लेकिन आए दिन लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों द्वारा प्लांट प्रेशर आईईडी, टिफिन बम और BGL (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) स्पाईक होल की चपेट में आकर निर्दोष ग्रामीणों की मौत हो रही है। सूचना मिलने के बाद भैरमगढ़ थाना से पहुंचे जवानों की टीम ने गांव वालों से संपर्क कर उचित वैधानिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
read more – PM MODI IN VARANASI : पीएम मोदी आज वाराणसी में काल भैरव के दर्शन कर पुष्य नक्षत्र में दाखिल करेंगे नामांकन, 12 राज्यों के CM होंगे शामिल