Bijapur News
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक सहायक आरक्षक (एआर) के भाई की हत्या कर दी। नक्सलियों ने 8 मार्च को ग्रामीण का अपहरण किया था और 10 मार्च को उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान लक्ष्मण मंडावी के रूप में हुई है। लक्ष्मण मंडावी के भाई सुनील मंडावी बीजापुर पुलिस में एआर के रूप में तैनात हैं।
लक्ष्मण मंडावी 8 मार्च को अपने खेत में काम कर रहे थे जब नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया।नक्सलियों ने लक्ष्मण मंडावी पर आरोप लगाया कि वह पुलिस का मुखबिर है।10 मार्च को लक्ष्मण मंडावी का शव जंगल में मिला।शव पर धारदार हथियार से वार के निशान थे।
शव के पास नक्सली पर्चे भी मिले
यह मामला कुटरू थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार नक्सली दो दिन पहले युवक के घर पहुंचे। नक्सलियों ने युवक का अपहरण कर उसे अपने साथ जंगल की ओर ले गए। ग्रामीणों ने दो दिन बाद पाता कुटरू में कुशु हेमला का शव देखा। शव के पास नक्सली पर्चे भी मिले हैं।
Bijapur News
नक्सलियों ने दो दिनों तक युवक को अपने कब्ज में रखा
इसके बाद ग्रामीणों ने कुटरू पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही कुटरू थाना की पुलिस मौके पर रवाना हुई। बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 8 मार्च को नक्सलियों ने ग्रामीण युवक का गांव से अपहरण लिया था। दो दिन तक युवक को नक्सली जंगल में अपने कब्ज में रखे रहे। सोमवार सुबह पाता कुटरू के समीप ग्रामीण का शव बरामद हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंपा जाएगा।
READ MORE – RAIPUR AIIMS : ड्रोन के माध्यम से दवा, वैक्सीन और सैंपल की जांच रिपोर्ट