Bijapur Naxal Surrender
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ बीजापुर में पुलिस कर्मियों को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक सरकार की महत्वपूर्ण ‘नियद नेल्ला नार’ योजना के प्रभाव से प्रेरित होकर पांच माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर हिंसा का रास्ता छोड़ने का निर्णय लेते हए आत्मसमर्पण किया है।
बता दें कि आत्मसमर्पण करने वालों में पांच लाख का इनामी माओवादी भी शामिल है। ये सभी माओवादी फायरिंग, आईडी ब्लास्ट और आगजनी जैसी हिंसक घटनाओं में संलिप्त रहे हैं।
आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को पुलिस द्वारा 25-25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि दी गई है। वर्ष 2024 में अब तक कुल 185 माओवादी पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जबकि 411 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
read more – RAIPUR BREAKING : राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस