Bijapur Naxal incident
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाको में लाल आतंक के खिलाफ जवानों को लगातार मिल रही कामयाबी से बौखलाए नक्सली कायराना करतूत को अंजाम दे रहे हैं। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात नक्सलियों ने एक निर्दोष ग्रामीण को पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए मौत के घाट उतार दिया।
यह मामला भोपालपटनम् थाना क्षेत्र के पोषणपल्ली गांव का है। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 55 वर्षीय कन्हैया ताती पिता हुंगा ताती के रूप में हुई है। मृतक ग्रामीण के पास नक्सलियों के मद्देड एरिया कमेटी माओवादी ने पर्चा भी लिखकर छोड़ा है।
वहीं इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
read more – CG News : सीएम साय और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की महत्वपूर्ण बैठक, विकास और औद्योगिक नीतियों पर होगी चर्चा