Bijapur Naxal Encounter
बीजापुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास के 24 घंटे पहले शुक्रवार की सुबह बासागुड़ा थाना क्षेत्र के लेंड्रा के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया है। वहीं, मौके पर जवानों ने दो 12 बोर बंदूक, 1 भरमार बंदूक, प्रिंटर, पिट्ठू, नक्सल वर्दी और विस्फोटक बरामद किए है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों बासागुड़ा तर्रेम क्षेत्र में ग्रामीणों की हत्या में शामिल नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, कोबरा, 168 वाहिनी की संयुक्त टीम बीती रात नेंड्रा पुन्नूर की तरफ नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। मामला बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां सुरक्षाबलों ने जंगल के अंदर मोर्चा संभाल रखा है।
Bijapur Naxal Encounter
बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवान यहां कार्रवाई में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि यहां सुरक्षाबलों को बड़ी संख्या में नक्सलियों के होने की जानकारी मिली है। जैसे ही जवान नक्सलियों के पास पहुंचे तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों की जवाबी कार्रवाई में 2 नक्सली ढेर कर दिए गए।
बता दें कि बीजापुर जिले में ही दो दिन पहले सुरक्षा बल ने मुनगा के जंगल में हुए मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया था। मारे गए नक्सली की पहचान गंगालूर एरिया कमेटी प्लाटून कमांडर पांडू माड़वी के रूप में की गई है।