Bijapur Naxal Encounter
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। लगातार सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग अभियान चला रहे हैं। इसी दौरान आज छत्तीसगढ़ में एक बार फिर दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली है।
वही जवानों ने मौके से एसएलआर-303 और 12 बोर के हथियार बरामद किए हैं।मिली जानकारी के मुताबिक यह एनकाउंटर उस वक्त हुआ, जब 3 सिंतबर को सुरक्षाबल इलाके में सर्चिंग करने निकले थे। उनके पास जानकारी थी कि इलाके में पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादी मौजूद हैं। वही दोनों पक्षों के बीच रुक-रुककर फायरिंग होने की खबर है।
Bijapur Naxal Encounter
दंतेवाड़ा एसपी, गौरव राय ने जानकारी देते हुए बताया “मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे पुरंगेल, लोहा गांव की तरफ बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर DRG और CRPF के जवानों को रात में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। सुरक्षा बल के जवानों और माओवादियों के बीच सुबह 6 बजे से रुक रुक कर गोलीबारी जारी है। फायरिंग रुकने के बाद और सर्च ऑपरेशन के बाद पूरी जानकारी मिल सकेगी।”
बता दें कि इससे पहले 29 अगस्त को भी ‘एंटी नक्सल’ ऑपरेशन के तहत नारायणपुर-कांकेर बॉर्डर पर नक्सलियों और पुलिस में मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को ढेर किया था।
read more – Balrampur librarian suspended case: छात्र को थप्पड़ मारना पड़ा मंहगा, लाइब्रेरियन सस्पेंड