Bijapur Naxal Attack : तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 3 जवान शहीद, 1 गंभीर घायल, मुठभेड़ जारी

Bijapur Naxal Attack : तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 3 जवान शहीद, 1 गंभीर घायल, मुठभेड़ जारी

Bijapur Naxal Attack

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से सटे तेलंगाना के कर्रेरगुट्टा इलाके में नक्सलियों ने एक बड़ा हमला कर दिया है। यह हमला उस समय हुआ जब तेलंगाना पुलिस के जवान एक नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर निकले थे। अभियान के दौरान वाज़ेड (नक्सल प्रभावित) क्षेत्र के पास नक्सलियों ने पहले से बिछाए गए IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से विस्फोट कर दिया।

इस भीषण धमाके में तेलंगाना पुलिस के तीन जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

हमले के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है और इलाके में मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबल नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं और पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है।

READ MORE – UTTARKASHI HELICOPTER CRASH : हेलीकॉप्टर क्रैश से उत्तरकाशी में मचा कोहराम, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 2 घायल; चारधाम यात्रा के दौरान हुआ हादसा

Breaking News क्राइम न्यूज न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर