BIJAPUR IED BLAST
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में हो रहे लगातार नक्सली हमले से आये दिन जवान और ग्रामीणों के घायल की सूचना मिल रही है जो एक चिंताजनक बनी हुई हैं। हालिया घटना में सीआरपीएफ के एक जवान के घायल होने के बाद सुरक्षा बलों की सतर्कता और बढ़ गई है।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के महादेव घाट क्षेत्र में शनिवार को नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर आईईडी के विस्फोट में सीआरपीएफ के एक जवान घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकले थे। गश्त के दौरान जवान का पैर प्रेशर आईईडी पर पड़ने से धमाका हुआ।
BIJAPUR IED BLAST
घायल जवान को तुरंत बीजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर किया गया। यह घटना नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के सामने मौजूद चुनौतियों को रेखांकित करती है। घटना के बाद, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और अन्य विस्फोटकों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
शुक्रवार को दो भी अलग-अलग स्थानों पर आईईडी विस्फोट हुए, जिसमें एक ग्रामीण की मौत और तीन लोग घायल हो गए। तो वहीं डीमाइनिंग ऑपरेशन के दौरान कोंटा और गोलापल्ली के बीच 10 किलो का आईईडी बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही निष्क्रिय किया गया।
BIJAPUR IED BLAST
बता दें कि साल की शुरुआत में ही पहले बड़े नक्सली विस्फोट में 9 लोगों की मौत हुई। जिसमे दंतेवाड़ा डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के 8 जवान शहीद हुए और एक ड्राइवर की भी जान चली गई। लगातार हो रही नक्सली हमले की घटनाएं दर्शाती हैं कि नक्सल समस्या अब भी गंभीर है और इसे जमीनी स्तर पर ठोस रणनीतियों और समन्वय के जरिए नियंत्रित करने की बहुत जरूरत है।
सुझाव:
- सुरक्षा उपकरण: जवानों के लिए अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण और विस्फोटक-रोधी जूते उपलब्ध कराए जाएं।
- स्थानीय सहयोग: स्थानीय ग्रामीणों के साथ बेहतर संवाद और सुरक्षा तंत्र विकसित किया जाए ताकि नक्सल गतिविधियों की जानकारी समय रहते मिल सके।
- स्मार्ट निगरानी: ड्रोन और अन्य आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जाए।