BIJAPUR IED BLAST
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जनकारी के अनुसार बीजापुर के उसूर ब्लॉक के तररेम और गुंडम क्षेत्र में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आ गए हैं। जहां आईईडी ब्लास्ट होने से 5 जवान जवान घायल हो गए हैं। सभी घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
ब्लास्ट में घायल होने की पुष्टि बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने की है। बताया जा रहा है कि जवान एरिया डोमिशन सर्चिंग के लिए सुबह निकले थे। ये जवान सीआरपीएफ 153 बटालियन के हैं। घायल होने वाले जवानों में एसी साकेत, इंस्पेक्टर संजय, सिटी/डिएच पवन कल्याण, सिटी/जीडी लोचन मोहता और सिटी/जीडी डुले राजेन्द्र शामिल है।
BIJAPUR IED BLAST
IED डिफ्यूज के दौरान हुआ ब्लास्ट
खबरों के मुताबिक, बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट हुआ है। आज रविवार की सुबह चिन्नागेलूर सीआरपीएफ कैम्प से सीआरपीएफ के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए क्षेत्र में निकले हुए थे। इसी दौरान चिन्नागेलूर सीआरपीएफ कैम्प से करीब 350 मीटर की दूरी पर नक्सलियों का लगाया आईईडी बम मिला।
जिसे सुरक्षाकर्मियों की एक टीम आईईडी का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने में जुटी हुई थी। इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने प्रेशर आईईडी से जुड़ा एक तार देखा। जब वे तार से जुड़े बम की तलाश कर रहे थे, तो उसमें विस्फोट हो गया जिसके कारण पांच जवान घायल हो गए।
read more – Maihar Bus Accident : MP के मैहर में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े हाइवा में घुसी तेज़ रफ्तार बस, 9 की मौत, 24 घायल