Bride fraud gang arrested:बेतिया (बिहार)। बिहार के बेतिया जिले से पुलिस ने एक ऐसे फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसने कई परिवारों की खुशियों को मातम में बदल दिया। यह गिरोह भोले-भाले और अकेले पड़े पुरुषों को शादी का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलता था। तय दिन शादी भी कराई जाती थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद नई-नवेली ‘दुल्हन’ जेवर-गहने और कीमती सामान समेटकर फरार हो जाती थी। इस गैंग के मास्टरमाइंड अली अहमद समेत 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं।
Bride fraud gang arrested: यह गिरोह खासतौर पर उन पुरुषों को निशाना बनाता था जो या तो उम्र निकल जाने के बाद भी कुंवारे थे या फिर अकेले जीवन बिता रहे थे। परिवार की चिंता और शादी की चाहत को हथियार बनाकर यह गिरोह शादी का लालच देता था। मोटी रकम वसूलने के बाद दिखावे की शादी कराई जाती थी। शादी की रस्में पूरी तरह वैध लगें, इसके लिए गवाहों और पंडित की भी व्यवस्था होती थी।
लेकिन ठगी का असली खेल शादी के बाद शुरू होता था। दुल्हन ससुराल पहुंचती, परिवार के साथ कुछ दिन रहती और फिर अचानक गहने-जेवर, नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो जाती। इससे परिवार न केवल आर्थिक नुकसान उठाता बल्कि रिश्तेदारों और समाज के बीच शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता।
Bride fraud gang arrested: मामले का खुलासा तब हुआ जब एसडीपीओ नरकटियागंज प्रकाश सिंह को गुप्त सूचना मिली कि मैनाटांड़ थाना क्षेत्र में एक फर्जी शादी कराई जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम सादे लिबास में शादी स्थल पर पहुंची। जैसे ही विवाह की रस्में शुरू हुईं, पुलिस ने अचानक छापेमारी कर सभी आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड अली अहमद (निवासी – बौधवरवा गांव) भी शामिल है। अली अहमद पर आरोप है कि वह बेतिया और बगहा ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी सक्रिय था। शादी कराने के नाम पर लड़कियां बुलवाई जाती थीं। इनमें से कई महिलाएं पहले से शादीशुदा थीं। उनका असली काम सिर्फ “दुल्हन बनना और ठगना” था।
Bride fraud gang arrested: पुलिस ने छापेमारी के दौरान गिरोह के पास से एक बोलेरो वाहन, दो बाइक और नौ मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त मोबाइल से पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क और अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी जुटा रही है। संभावना जताई जा रही है कि यह गैंग कई जिलों और राज्यों में सक्रिय रहा है और अभी कई ऐसे पीड़ित सामने आ सकते हैं, जिन्होंने सामाजिक बदनामी के डर से शिकायत नहीं की।
Bride fraud gang arrested: गिरफ्तार आरोपियों में पांच पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह गैंग कई महीनों से सक्रिय था और अब तक दर्जनों परिवारों को लाखों रुपए का चूना लगा चुका है।
इस पूरी कार्रवाई में मैनाटांड़ थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता, शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, एसआई अनिता कुमारी समेत पुलिस की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई।
Bride fraud gang arrested: इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शादी-ब्याह जैसे मामलों में जल्दबाजी और लालच से बचें। अगर किसी माध्यम से शादी तय हो रही हो तो उसके बारे में पूरी जानकारी और सत्यापन जरूर कर लें। वरना इस तरह के गिरोह समाज की भावनाओं का फायदा उठाकर आर्थिक और मानसिक दोनों तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं।