Bihar Crime
सुपौल। बिहार के सुपौल जिले में लगातार हो रहे अपराध से अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। यहां रोजाना आपराधिक प्रवृत्ति के लोग पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। कानून को हाथ में लेना उनके लिए आम बात हो गई है।
ऐसा ही एक ताजा मामला पिपरा थाना क्षेत्र का है, जहां अज्ञात चोरों ने शिक्षक दंपती के सुने मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए शिक्षक दंपती के घर से नकद रुपये सहित लाखों के जेवरों की चोरी कर ली।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार झा सहरसा में शिक्षक के पद पर पदस्त है। दिनेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार उनके पैतृक मकान में अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर घर में रखे लाखों के जेवरात और केश को लेकर चोर फरार हो गए।
चोरी की सूचना चचेरे भाई द्वारा दी गई। जिसके बाद आनन फानन में प्रभारी थाना को घटना की जानकारी देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज करवाया गया है।