पटना, 20 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आज अपने 143 उम्मीदवारों की सूची औपचारिक रूप से जारी कर दी है। यह सूची नामांकन के दूसरे चरण के अंतिम दिन सामने आई, जिससे साफ हो गया कि पार्टी ने काफी सोच-समझकर अंतिम समय में यह रणनीतिक कदम उठाया है।
सूत्रों के अनुसार, उम्मीदवारों की सूची जारी करने में देरी की वजह महागठबंधन (INDIA ब्लॉक) में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान रही। जब तक यह विवाद सुलझ नहीं गया, तब तक RJD ने अपनी सूची सार्वजनिक नहीं की थी। हालांकि पार्टी ने भीतरखाने अपने उम्मीदवारों को पहले ही सिंबल (प्रतीक चिन्ह) सौंप दिए थे।