
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19′ की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सलमान खान इसी महीने 24 अगस्त को इस पॉपुलर रियलिटी शो का आगाज करने वाले हैं। इस बार शो की थीम ‘राजनीति’ है। लिहाजा, मेकर्स घर के अंदर भी वोटिंग करवाने वाले हैं, वो भी हर हफ्ते। जी हां, नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में कुल 16 कंटेस्टेंट की एंट्री होगी, जिसमें एक दिग्गज राजनेता भी होंगे। जबकि इसके बाद बीच-बीच में 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी शो में अपनी बाजी लगाने आएंगे।

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ अब तक का सबसे लंबा सीजन होने वाला है। बताया जाता है कि यह शो 5 महीने चलेगा। ‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार शो में कुल 19 कंटेस्टेंट्स की एंट्री होगी। इनमें से 16 जहां ग्रैंड प्रीमियर के दिन दाखिल होंगे, वहीं 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होंगे। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि शो के कुछ Ex कंटेस्टेंट्स भी एंट्री ले सकते हैं।
Congress leader Protest Against India Pak Match: ‘भारत-पाक मैच हुआ तो कर लूंगा आत्मदाह’, कांग्रेस नेता की चेतावनी… केंद्र सरकार और BCCI को पत्र लिख किया विरोध

बेडरूम में 15 बिस्तर, इस बार कोई डबल बेड नहीं
Bigg Boss 19: ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने एक सूत्र के हवाले से खबर दी है कि इस साल ‘बिग बॉस’ के घर के बेडरूम में सिर्फ 15 लोग ही रह सकते हैं। यहां 15 बेड होंगे, और इस बार कोई डबल बेड नहीं होगा। सलमान खान 22 और 23 अगस्त को ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग करेंगे। कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में इस बार एक मशहूर राजनेता भी होंगे। हालांकि, संजय निरुपम से तेजिंदर बग्गा तक हमने इससे पहले भी कई नेताओं को शो में देखा है। लेकिन यह भी सच है कि वो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए।

सत्ता पक्ष और वपक्ष में बंटेगी दो टीम
Bigg Boss 19: बहरहाल, इस बार सीजन 19 का थीम ‘राजनीति’ है, इसलिए दर्शकों के साथ ही इस बार घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट्स भी वोटिंग करेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि घर में अंदर एंट्री कर रहे कंटेस्टेंट्स को सलमान खान प्रीमियर के दिन ही दो टीम में बांट देंगे। इनमें एक सत्ता पक्ष होगा और दूसरा विपक्ष। हर टीम को अपना एक नेता चुनना होगा और इसके लिए वोटिंग होगी।

सत्ता वाले बनाएंगे सरकार, विपक्ष को मिलेंगे सीक्रेट टास्क
Bigg Boss 19: गेम के फॉर्मेट के हिसाब से इस बार टीम के द्वारा चुने गए नेता को ‘सरकार’ बनाने का मौका दिया जाएगा। वह ना सिर्फ अपनी टीम के भीतर, बल्कि विपक्ष की टीम से भी लोगों को जिम्मेदारियां और मंत्रायल सौंपेगा। इसके लिए घर में किचन मिनिस्टर यानी रसोई मंत्री, बेडरूम मिनिस्टर जैसे मंत्री होंगे, जो पूरे हफ्ते अपनी सत्ता चलाएंगे। विपक्ष के पास मौका होगा कि वह सत्ता पक्ष को चुनौती दे। इसके लिए दोनों टीमों को समय-समय पर सीक्रेट टास्क दिए जाएंगे।
Former CM Shibu Soren Passed Away: झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का निधन, राज्य में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित…पहली बार बने CM तो 10 दिन में गिर गई थी सरकार…

‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स
Bigg Boss 19: शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट आ रही हैं। अब बताया जा रहा है कि श्रीराम चंद्रा और एक्ट्रेस हुनर हाली शो के लिए कंफर्म हो चुके हैं। बीते दिनों ऐसी खबर आई थी कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम गुरुचरण सिंह से भी शो के लिए संपर्क किया गया है। जेनिफर मिस्त्री का भी नाम सामने आया था। लेकिन अब कहा जा रहा है कि वह शो में नहीं होंगी। फिलहाल, जिन सेलेब्स के नाम लगभग कंफर्म समझे जा रहे हैं, उनमें आमिर अली, मुग्धा चापेकर, चांदनी शर्मा, नियति फतनानी, अमाल मलिक, मिस्टर फैजू, जन्नत जुबैर, रति पांडे, धनश्री वर्मा, अपूर्व मुखीजा और गौरव खन्ना शामिल हैं। इसके अलावा, कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी इस सीजन में शामिल होने वाले हैं।