AB News

Big Railway Accident : छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा…! बिलासपुर के पास पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई…6 की मौत, दर्जनभर घायल…यहां देखें जारी हेल्पलाइन नंबर

Major Railway Accident: A major train accident in Chhattisgarh...! A passenger train collided with a freight train near Bilaspur... 6 dead, a dozen injured... See the helpline number here.

Big Railway Accident

बिलासपुर, 04 नवंबर। Big Railway Accident : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार शाम एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, शाम करीब 4 बजे बिलासपुर स्टेशन के पास एक MEMU पैसेंजर ट्रेन खड़ी हुई मालगाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पैसेंजर ट्रेन का एक कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अधिकारियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और मंडल रेल प्रबंधक मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

हादसे का कारण

प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह MEMU ट्रेन का सिग्नल ओवरशूट करना (सिग्नल पार करना) बताई जा रही है। बताया गया कि ट्रेन ने निर्धारित सिग्नल तोड़ दिया और सामने खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर से ट्रेन का एक कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

रेल संचालन ठप

टक्कर के चलते ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें।

जांच के आदेश

रेलवे ने इस दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। रेल सुरक्षा आयुक्त मामले की जांच करेंगे। तकनीकी विशेषज्ञ भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों और परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- चंपा जंक्शन: 808595652 रायगढ़: 975248560 पेंड्रा रोड: 8294730162 घटना स्थल आपात नंबर: 9752485499, 8602007202 रेलवे प्रशासन ने कहा है कि बचाव कार्य जारी है और जल्द ही ट्रैक पर परिचालन बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Exit mobile version