BIG BREAKING
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर स्थित पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने तुरंत अलर्ट जारी कर दिया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आपातकालीन बैठक बुलाकर स्थिति पर काबू पाने के लिए त्वरित कदम उठाए।
वहीं पोल्ट्री फार्म की पांच हजार मुर्गियों, 12 हजार चूजों और 17 हजार अंडों को नष्ट किया गया। इसके अलावा, भारत सरकार के एक्शन प्लान के तहत पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे को ‘इंफेक्टेड जोन’ और 10 किलोमीटर के क्षेत्र को ‘सर्विलांस जोन’ घोषित किया गया।
तो वहीं 10 किलोमीटर के दायरे में मुर्गी और अंडे की बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई है, ताकि बर्ड फ्लू के प्रसार को रोका जा सके।