Big Breaking
रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में लगातार प्रशासनिक फेरबदल/ट्रान्सफर जारी है। छत्तीसगढ़ शासन ने सोमवार को बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें 3 IPS, राज्य पुलिस सेवा के 25 अफसर और 50 थाना प्रभारी शामिल हैं। सरकार ने रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा को महानिरीक्षक रायपुर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
इस सम्बंध में देर रात आदेश जारी किया गया है। जारी हुए आदेश के अनुसार आईपीएस मिश्रा को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ पुलिस महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो,रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
Big Breaking
IPS यशपाल सिंह को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया। वहां की SP रहीं रत्ना सिंह को PHQ में AIG प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अभी तक ATS के SP रहे अजातशत्रु बहादुर सिंह को SDRF का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है।