Big Boss 18
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक बार फिर बिग बॉस 18 का आगाज कर दिया है। इस बार शो के प्रतिभागियों को लेकर काफी चर्चा चल रही है। हाल ही में, मेकर्स ने 6 अक्टूबर को एक नया प्रोमो रिलीज किया, जिसमें अनिरुद्धाचार्य महाराज भी शामिल हैं। हालांकि, यह साफ हो चुका है कि वे केवल ग्रैंड प्रीमियर के लिए ही आऐ थे।
दरअसल, यह शो कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर रात 9 बजे प्रसारित होगा। मेकर्स ऑडियंस की उत्सुकता बढ़ाने के लिए नए प्रोमो जारी कर रहे हैं। हाल ही में, जियो सिनेमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो साझा किया, जिसमें इंटरनेट के पूकी बाबा अनिरुद्धाचार्य जी महाराज दिखाई दिए।
Big Boss 18
अनिरुद्धाचार्य महाराज कराएंगे सलमान की शादी
सलमान खान जिन्हें मोस्ट एलिजिबल बैचलर माना जाता है की शादी का इंतजार सभी कर रहे हैं। अब इस जिम्मेदारी को अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने संभाल लिया है, जैसा कि उन्होंने Big Boss 18 के नए प्रोमो में बताया। इस प्रोमो में महाराज शो के कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछते नजर आए और सलमान की शादी कराने की इच्छा भी जताई।
महाराज ने सलमान खान को भगवत गीता भी गिफ्ट की
Big Boss 18 के ग्रैंड प्रीमियर में महाराज ने सलमान खान को आशीर्वाद देते हुए एक भगवत गीता भी गिफ्ट की है। वही अनिरुद्धाचार्य ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर दोनों का फोटो को शेयर की है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि- “Big Boss 18 के सेट पर घर के अंदर जाने वाले सभी सदस्यों को आशीर्वाद देने के साथ सलमान खान को गीता देकर दिया आशीर्वाद।” कुछ वक्त पहले तक ये भी खबर आ रही थी कि अनिरुद्धाचार्य भी इस शो का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है, वो सिर्फ प्रीमियर का हिस्सा हैं