spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Big Action by Ministry of Home Affairs : गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, 19 पूर्व मंत्रियों से छीनी सुरक्षा, लेकिन स्मृति ईरानी को मिली 6 महीने की मोहलत!

Big Action by Ministry of Home Affairs

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय (MHA) ने सुरक्षा समीक्षा के बाद 19 पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्रियों की सुरक्षा वापस लेने का आदेश दिया है। दिल्ली पुलिस को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि इन मंत्रियों को कार्यकाल खत्म होने के बावजूद सुरक्षा मिली हुई थी, जिसे अब समाप्त किया जा रहा है। यह फैसला दिल्ली पुलिस की सुरक्षा इकाई द्वारा किए गए एक ऑडिट और सिफारिशों के आधार पर लिया गया है।

हालांकि, इस निर्णय में भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को राहत दी गई है। गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा छह महीने के लिए और बढ़ा दी है। इसी तरह, पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह और राज्य मंत्री अजय भट्ट की सुरक्षा भी बरकरार रखी गई है।

Big Action by Ministry of Home Affair

जिन 19 नेताओं की सुरक्षा हटाई गई है, उनमें भाजपा के भानु प्रताप सिंह वर्मा, बीरेंद्र सिंह, देवुसिंह चौहान, जसवंत सिंह भाभोर, राजकुमार रंजन सिंह, राम शंकर कठेरिया, रामेश्वर तेली, सुरिंदर जीत सिंह अहलूवालिया, सुदर्शन भगत, वी मुरलीधरन, विजय गोयल, ए नारायणस्वामी, अश्विनी चौबे, डॉ. भागवत कराड, डॉ. भारती प्रवीण पवार, जॉन बारला, महेंद्र नाथ पांडे और डॉ. महेंद्र मुंजापारा शामिल हैं। इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति कुमार पारस से भी सुरक्षा वापस ली गई है।

सूत्रों के मुताबिक, समीक्षा में सामने आया कि कई पूर्व मंत्री सुरक्षा कवर का लाभ कार्यकाल खत्म होने के बाद भी ले रहे थे और लंबे समय से उनकी समीक्षा नहीं हुई थी। अब सुरक्षा का मूल्यांकन खुफिया एजेंसियों के इनपुट पर आधारित होगा।

नियमों के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा उसी स्थिति में दी जाती है जब उसकी जान को वास्तविक खतरा हो या वह संवैधानिक पद पर हो। गृह मंत्रालय द्वारा यह निर्णय उसी प्रक्रिया का हिस्सा है।

READ MORE – KARREGUTTA NAXAL OPERATION UPDATE : बीजापुर कर्रेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता, अब तक 4 नक्सली ढेर, महिला माओवादी के पास से 303 रायफल बरामद

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.