AB News

Bhupesh Baghel aggressive in campaigning: दिनों दिन तेज हो रहा है ‘राजनांदगांव का रण’, प्रचार में आक्रामक हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल

Bhupesh Baghel aggressive in campaigning

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के चलते इस बार हॉट सीट राजनांदगांव है। यहां पूर्व सीएम भूपेश बघेल ताल ठोक रहे हैं। भूपेश बघेल अपने प्रचार में आक्रामक ही रहते हैं, चाहे उनका विधानसभा में चुनाव प्रचार हो या अभी लोकसभा के लिए। उनकी मौजूदगी ने इस सीट पर कांग्रेस की ताकत दिखाई दे रही है, इससे मुकाबला और रोचक बन गया है।

Bhupesh Baghel aggressive in campaigning

अगर रिकॉर्ड देखें तो 1999 से अब तक हुए सभी पांच चुनावों में ये सीट भाजपा के पास ही रही है। हर चुनाव में यहां के वोटर ने भाजपा के उम्मीदवार को चुना है। भाजपा के मौजूदा उम्मीदवार संतोष पांडेय ने भी पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को करीब पौने दो लाख वोटों से हराया था।

क्या कहना है चुनावी रिकॉर्ड 

भाजपा के मौजूदा उम्मीदवार संतोष पांडेय इस इलाके के कद्दावर नेता हैं। पिछले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को करीब पौने दो लाख वोटों से मात दी थी। चुनावी रिकॉर्ड है कि तीन बार सांसद रहे कांग्रेस के शिवेंद्र बहादुर सिंह के अलावा राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 1971 से अब तक कोई प्रत्याशी दोबारा चुनाव नहीं जीत पाया। ऐसा भी हुआ कि प्रत्याशी को दोबारा टिकट ही नहीं मिली।

Exit mobile version