spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Bhopal Police water sports: बड़े तालाब में 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता, CM Mohan Yadav ने किया शुभारंभ

Bhopal Police water sports

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी Bhopal के बड़े तालाब में CM Mohan Yadav द्वारा आज 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। ये खेल 17 से 21 फरवरी तक चलेंगे।

5 दिवसीय आयोजन में 22 राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इसमें केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 557 प्रतिभागी भी इसमें शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल अपनी अतिथि-संस्कार परंपरा के लिए प्रसिद्ध है और आज इसका तालाब एक अलग अनुभव प्रदान कर रहा है। यह तालाब लगभग एक हजार साल पुराना है और आज यह जीवंत हो रहा है।

delhi bjp cm announcement update: 20 फरवरी को दिल्ली के नए CM की शपथ ग्रहण, एक दिन पहले विधायक दल की बैठक,

उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में खेल न केवल हमें स्वस्थ्य रखता है, बल्कि यह हमारी लंबी आयु और अन्य गुणों को भी विकसित करने का अवसर प्रदान करता है। इस आयोजन से वॉटर स्पोर्ट्स के प्रति लोगों का रुझान बढ़ेगा।

पुलिस बैंड ने दी प्रस्तुति
मुख्यमंत्री ने भोपाल आई विभिन्न राज्यों और पुलिस इकाइयों के टीम मैनेजरों से परिचय प्राप्त किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अखिल भारतीय प्रतियोगिता के अवसर पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में सहभागी टीमों को शपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए नागरिकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के कार्य के साथ-साथ खेलों में भी अपनी छाप छोड़ रही है। पुलिस बल के अनेक सदस्यों ने विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को साबित करते हुए देश का नाम रोशन किया है।

22 राज्यों की टीमें लेगी प्रतियोगिता में भाग
प्रतियोगिता में मेजबान मध्यप्रदेश पुलिस के अलावा असम, मणिपुर, बिहार, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, पंजाब, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, केरल, सीआरपीएफ, एसएसबी, बीएसएफ, असम राईफल्स, आईटीबीपी, अंडमान एवं निकोबार एवं चण्डीगढ़ की 22 टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.