Bhopal News
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भोपाल स्थित राज्य सचिवालय ‘वल्लभ भवन’ में शनिवार की सुबह की चौथी मंजिल पर भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के काम में जुटी है। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। खबर है कि आग लगने से कई अहम दस्तावेज जलकर राख हो गए। जबकि 5-6 लोगों के फंसे होने की आशंका बताई जा रही है।
पुरानी फाइलों और कचरे के ढेर में आग लगने की बात भी सामने आ रही है। आगजनी की सूचना मिलते ही फौरन दमकल की टीम मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का काम अभी जारी है। फिलहाल फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे भी मौके पर मौजूद हैं। बता दें कि वल्लभ भवन में मध्य प्रदेश का सचिवालय है। मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों के दफ्तर भी यहीं है। भवन के पांचवें फ्लोर पर मुख्यमंत्री का दफ़्तर है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Bhopal News
वल्लभ भवन राज्य सचिवालय में आग लगने की घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है। कलेक्टर से मिली जानकारी के आधार पर मैंने सीएस को इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा है।”
CM ने जांच के आदेश दिए
मुख्यमंत्री ने कहा, ”घटना की विस्तृत जानकारी इकट्ठा जाए और मुझे यह भी बताया गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो…मुझे उम्मीद है कि ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी।”