Bhilai-durg crime news
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बस्ती वालों ने एक बदमाश को पीट-पीटकर मारा डाला। बताया जा रहा है कि 25-30 लोगों ने डंडे, कुल्हाड़ी और तलवार से हमला किया। इसके बाद घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के द्वारा 26 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूरा मामला भिलाई थाना क्षेत्र के हथखोज की है।
जानकारी के मुताबिक, मारे गए बदमाश की पहचान सुरेंद्र विश्वकर्मा उर्फ आशिक के रूप में हुई है। रविवार की शाम करीब 5 बजे सुरेंद्र ने बस्ती के प्रमोद गबेल से शरब के लिए पैसे मांगे। प्रमोद गबेल ने पैसे नही होने की बात कही तो सुरेंद्र ने उसी बुरी तरह पीटा और गाली गलौज कर भगा दिया। थोड़ी देर के बाद प्रमोद गबेल अपने साथी बहादुर और रामायण के साथ सुरेंद्र के पास पहुंचा। उन्होंने कहा कि शराब के लिए पैसे लाए है इस बस्ती में मारपीट मत किया करो। सुरेंद्र ने शराब मंगायी और सभी बस्ती में शिव मदिर के पास बैठकर शराब पीने लगे। बताया जा रहा कि बदमाश कुछ दिनों पहले ही जेल छुटकर बाहर आया था।
Bhilai-durg crime news
बदमाश सुरेंद्र ने किया तलवार से हमला
जैसे ही तीनों वहां से जाने लगे तभी सुरेंद्र ने बहादुर पर तलवार से हमला कर दिया। प्रमोद गबेल ने बहादुर को धक्का दिया और वहां से भाग गए। उसके बाद तीनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां घात लगाए बैठे बस्ती के 25-30 लोग लाठी, कुल्हाड़ी और दरांती लेकर पहुंचे और सुरेंद्र पर हमला कर दिया। हमले के कारण सुरेंद्र वही जमीन पर गिर गया। बताया जा रहा है कि इस हमले में 10-15 महिलाएं भी शामिल भी थी।
बस्ती के लोगों ने बदमाश को पीट-पाटकर मारा
इस मामले में पुलिस का कहना है कि सुरेंद्र विश्वकर्मा उर्फ आशिक इतना आंतक हो गया था कि बस्ती के लोग उससे काफी परेशान हो चुके थे। जब सुरेंद्र ने प्रमोद को पीटा तभी उसके परिवार वालों और बस्ती के लोगों ने उसको मारने का प्लान बना लिया था। बस्ती वालों ने जब सुरेंद्र को मारा तब उसे मरा हुआ समझकर खुद पुरानी भिलाई पुलिस थाने में देर रात कॉल किया।
Bhilai-durg crime news
26 लोगों से पुछताछ जारी
सीएसपी हरिश पटेल ने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को सुपेला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे दुर्ग अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान सुरेंद्र की मौत हो गई। उन्होंने आगे बताया कि इस वारदात में 26 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिसमें 10 महिलाएं भी शामिल हैं। उनसे यह पूछा जा रहा है कि किसने तलवार और कुल्हाड़ी जैसे घातक हथियारों का इस्तेमाल किया, उसके बाद पुलिस मामला दर्ज करेगी।