Bhilai News
भिलाई। भिलाई नगर निगम के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रविवार शाम को बच्चों के विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि महिलाओं और विधायक प्रतिनिधि के बीच हाथापाई तक हो गई।
रविवार शाम को, हाउसिंग बोर्ड कालोनी में कुछ बच्चों के बीच खेलते समय विवाद हो गया।विवाद बढ़ने पर बच्चों के परिजन भी इसमें शामिल हो गए।इस दौरान, विधायक प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए।आरोप है कि विधायक प्रतिनिधि ने महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।इसके बाद महिलाओं और विधायक प्रतिनिधि के बीच हाथापाई हो गई।
Bhilai News
मामला थाने तक पहुंचा:
हाथापाई की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया।बाद में दोनों पक्ष शांत हुए:पुलिस की समझाइश के बाद दोनों पक्षों ने माफी मांगी और मामले को सुलझा लिया गया।यह घटना बच्चों के बीच होने वाले विवादों के गंभीर परिणामों की ओर इशारा करती है। अभिभावकों को बच्चों को समझाना चाहिए कि वे विवादों को शांति से सुलझाएं।
आरोप है कि इस बीच हरप्रीत सिंह वहां पहुंचे, बीच बचाव के दौरान एक लड़के को पीट दिया। इस बच्चे ने स्वजनों को जानकारी दी। नाराज स्वजन मौके पर पहुंच गए। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। महिलाओं को हरप्रीत ने सारी जानकारी दी। बताया कि किसी तरह मामला शांत कराने के लिए उन्होंने बच्चे को मारा। नाराज स्वजन मामले की शिकायत करने जामुल थाने पहुंच गए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि नमिता हांडा भी पहुंच गईं। महिलाओं से नमिता की जमकर बहस हो गई। इससे महिलाएं और भड़क गई थीं।