Betul Bus Fire
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में ईवीएम ले जा रही बस में अचानक भयंकर आग लगने से तीन ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) जली गई हैं। यह हादसा साईखेड़ा थाना क्षेत्र के सोनोरा गौला के पास मंगलवार रात करीब 11.30 बजे ये बस 6 मतदान केंद्र से कर्मचारियों को लेकर बैतूल के जिला मुख्यालय आ रही थी, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गई है।
READ MORE – ATTEMPT TO BURN EVM MACHINE : मतदान के दौरान युवक ने पेट्रोल डालकर EVM में लगाई आग, आरोपी युवक गिरफ्तार
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कर्मचारी खिड़कियों के कांच तोड़कर कूद गए। सभी कर्मचारी सुरक्षित है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक बस के गियर बॉक्स में आग लगी, जो तेजी से फैली गई, आग देख ड्राइवर ने मतदान कर्मियों को तत्काल नीचे उतरने का कहा और बस धीमी कर नीचे कूद गया।
Betul Bus Fire
बस में बैतूल की मुलताई विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर, 276 डूंडर, 277 गेहूंबारसा 1,278 गेहूंबारसा 2, 279 कुंदारैयत और 280 चिखली माल मतदान केंद्र के मतदान कर्मी सवार थे। रिपोर्ट अनुसार पीठासीन अधिकारी मुन्नलाल ने बताया कि पोलिंग टीम की कुछ मशीनें जल गई हैं।
उनके साथ रखा सामान और कुछ बैग भी जल गए हैं। उनके अनुसार 6 मतदान टीमों के साथ बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवी पैट थीं। मुन्ना लाल ने बताया कि उनकी वीवी पैट, मत पत्र, सील वगैरह भी जल गए हैं।
Betul Bus Fire
बैतूल-हरदा लोकसभा सीट के लिए मंगलवार शाम 6 बजे मतदान संपन्न हुआ। यहां पर 72.65% फीसदी लोगों ने वोट डाला। इस बार यहां से 8 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा के डीडी उईके और कांग्रेस के रामू टेकाम के बीच है। विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,32,293 मतदाता हैं। इसमें 1,18,893 पुरुष और 1,13,393 महिला मतदाता और 7 अन्य मतदाता शामिल हैं।