spot_img
Saturday, July 26, 2025

Vice President : छत्तीसगढ़ की उपेक्षा पर उठी आवाज…! कांग्रेस ने मांगा उपराष्ट्रपति पद में हिस्सा…PM मोदी को लिखा पत्र…यहां देखें

रायपुर, 25 जुलाई। Vice President : उपराष्ट्रपति पद को लेकर सियासत गरमा गई है। छत्तीसगढ़ से सीनियर भाजपा नेता को देश का अगला उपराष्ट्रपति...

Latest Posts

Bengal 1947 Movie : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-बस्तर में शूट हुई बंगाल 1947 फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में प्रदर्शन के तैयार, बंटवारे का दिखाया गया दर्द

Bengal 1947 Movie

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बनी फिल्म को बंगाल के फिल्म फेस्टिवल में बेहद पसंद किया गया। बंगाल 1947 फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के कवर्धा, खैरागढ़, पखांजूर कांकेर जिले में शूटिंग हुई है। बंगाल के विभाजन से संबंधित स्क्रीनप्ले होने कारण छत्तीसगढ़ के बंगाली रिफ्यूजी शरणार्थी जो छत्तीसगढ़ में पखांजूर में रहते हैं दंडकारण प्रोजेक्ट बांग्लादेश से जो रिफ्यूजी भारत आए हुए थे।

इस फिल्म का नाम पहले शबरी का मोहन रखा गया था। बाद में इसे बदल कर बंगाल 1947 का नाम रखा गया। कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट में काम कर चुके फिल्म मेकर आकाश आदित्य लामा ने इस फिल्म को बनाया है। फिल्म के प्रड्यूसर सतीश पांडे और रिशव पांडे ने जानकारी दी कि फिल्म के मुख्य सीन चित्रकोट, कांगेर घाटी, जगदलपुर और परलकोट क्षेत्र में शूट किये गए हैं।

Bengal 1947 Movie

इन इलाकों में रहने वाले बंगाली संस्कृति के लोगो की वजह से फिल्म को सही बैकग्राउंड मिला है। फिल्म में छत्तीसगढ़ के थिएटर आर्टिस्ट और प्रोफेसर योगेंद्र चौबे भी प्रमुख भूमिका निभा रहे है। छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक दृश्यों के बीच कई बंगाली गांव में इस फिल्म की शूटिंग की गयी है।

फ़िल्म की शूटिंग इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के महल, कवर्धा छुईखड़ान और गंडई में हुई है। बंगाल विभाजन का दर्द लिए फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। फिल्म बंगाल समुदाय के रहन सहन वेश भूषा रीति रिवाजों पर आधारित है।

Bengal 1947 Movie

इस फ़िल्म में अंकुर अरवम, सुरभि श्रीवास्तव, अनिल रस्तोगी आदित्य लाखिया, विक्रम ओंकार दास मानिकपुरी जैसे बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कलाकारों ने भूमिक निभाई है। इस फ़िल्म के निर्देशक आकाशदित्य लामा ने बताया कि जल्द यह फ़िल्म का प्रदर्शन सिनेमा घरों मे किया जाएगा।

Read More – MAHTARI VANDANA YOJANA : 8 नहीं 7 MARCH को मिलेगी महतारी वंदन योजना की पहली किस्त, 70 लाख महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 1 हजार रुपए, PM MODI वुर्चअल जुड़ेंगे

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.