AB News

BCCI BREAKING : मिथुन मन्हास बने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष…! वार्षिक आमसभा में नई कार्यकारिणी का ऐलान…यहां देखें List

BCCI BREAKING: Mithun Manhas becomes the new President of the Board of Control for Cricket in India! New executive committee announced at the Annual General Meeting... See the list here

BCCI BREAKING

मुंबई, 28 सितंबर। BCCI BREAKING : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आज मुंबई में आयोजित वार्षिक आमसभा (AGM) में बोर्ड के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। BCCI की कमान अब नए हाथों में सौंप दी गई है, जिससे क्रिकेट जगत में नई ऊर्जा और नेतृत्व की उम्मीद की जा रही है।

पूर्व रणजी क्रिकेटर मिथुन मन्हास को BCCI का नया अध्यक्ष चुना गया है। दिल्ली और जम्मू-कश्मीर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले मन्हास ने अपने शानदार क्रिकेट करियर और प्रशासनिक समझदारी से क्रिकेट बिरादरी में अलग पहचान बनाई है।

नई कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी

पद नाम
अध्यक्ष (President) मिथुन मन्हास
उपाध्यक्ष (Vice-President) राजीव शुक्ला
सचिव (Secretary) देवजीत सैकिया
संयुक्त सचिव (Joint Sec.) प्रभतेज सिंह भाटिया
कोषाध्यक्ष (Treasurer) ए. रघुराम भाट

अन्य नियुक्तियां

BCCI के नए अध्यक्ष और कार्यकारिणी के गठन से आने वाले दिनों में, क्रिकेट प्रशासन में नई दिशा और नई रणनीति देखने को मिल सकती है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय क्रिकेट के विकास को और रफ्तार मिल सकती है। आगामी ICC टूर्नामेंट्स, IPL संचालन और महिला क्रिकेट को लेकर नई योजनाओं की उम्मीद की जा रही है।

Exit mobile version