Bastar The Naxal Story
फिल्म द केरला स्टोरी से सुर्खियां बटोरने वाली अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ को दूसरा टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तोसेन हैं। जबकि विपुल झा इसके क्रिएटिव डायरेक्टर और प्रोड्यूसर है।
ये फिल्म इसी साल 2024 में 15 मार्च को रिलीज होगी। टीजर में मां अपनी दर्द भरी कहानी सुना रही है, जो नक्सलियों से अपने परिवार के लिए बदला लेना चाहती है। साथ ही हर घर से एक सदस्य को संगठन में शामिल करने का भी जिक्र है।
वहीं मूवी के डायलॉग के अनुसार सलवा जुडूम, नक्सलियों की जनअदालत के भी कुछ सीन इस फिल्म में देखे जा सकते हैं।यह फिल्म नक्सल प्रभावित बस्तर की घटनाओं पर आधारित।
Bastar The Naxal Story
इस टीजर में एक महिला का दर्द दिखाया गया है, जिसके पति को नक्सलियों ने मार दिया था और जनअदालत में उसके 32 टुकड़े किए थे।
बता दें कि अदा शर्मा की यह फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी। उससे पहले फिल्म के टीजर रिलीज किए जा रहे हैं। जिसका पोस्टर भी कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था।
अब रिलीज किए गए टीजर के दूसरे पार्ट में एक महिला जंगल में किसी पेड़ के नीचे बैठी है और रोते हुई कह रही है, “मैं रत्ना कश्यप गांव कुतुम बस्तर, मेरे पति मिलन कश्यप को नक्सलियों ने मार दिया। पूरे गांव के सामने 32 टुकड़े कर दिए।
Bastar The Naxal Story
उनके खून से अपने शहीद स्तंभ को मेरे हाथों से रंगवाया। उनकी बस यही गलती थी कि उन्होंने 15 अगस्त को अपने गांव की स्कूल में भारत का झंडा लहराया।”
महिला आगे कहती है, “Bastar में भारत का झंडा लहराना एक जुर्म है। जिसकी सजा दर्दनाक मौत है। मेरे बेटे को भी उठाकर ले गए हैं, और उसे भी नक्सली बना देगें।यहां हर घर से एक बच्चा उनको देना पड़ता है, नहीं देने पर नक्सली पूरे परिवार को मार देते हैं।
Bastar The Naxal Story
हम बस्तर की माएं अब करें तो करें क्या? अपने पति का बदला लेने और अपने बेटे को वापस लाने मैंने हथियार उठाए हैं। नक्सलियों का खात्मा करूंगी.” फिल्म मेकर्स की मानें तो फिल्म का यह डायलॉग बस्तर की हकीकत बयां करता है।
साल 2023 में आई ‘द केरला स्टोरी’ के सक्सेस के बाद अब इस साल ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा सकती है। टीजर रिलीज होने के बाद अब इस फिल्म के रिलीज होने का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।