BASTAR ROAD ACCIDENT
बस्तर। छत्तीसगढ़ के नकस्ल क्षेत्र बस्तर के रतेंगा में सीआरपीएफ जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सभी जवान चुनावी ड्यूटी में कोंडागांव जा रहे थे। इस हादसे में 11 जवान और ड्राइवर घायल हुए हैं। ये सभी जवान 188 बटालियन के हैं।
दुर्घटनाग्रस्त के बाद तत्काल जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए लोहंडीगुड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। सभी जवान पुस्पाल कैम्प से कोंडागांव के लिए रवाना हुए थे।
BASTAR ROAD ACCIDENT
रतेंगा अंधा मोड़ पर एम्बुलेंस रोड से नीचे उतरने से पलट गई। हादसे में घायल 7 जवानों को डिमरापाल मेडिलकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल अभी सब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।