Bastar Lok Sabha Chunav 2024
बस्तर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है। ऐसें में जन सभा को संबोधित करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का लगातार बस्तर क्षेत्र में दौरा हो रहा है। पीएम मोदी की सभा के बाद अब 13 अप्रैल को बस्तर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी रैली और जनसभा होने वाली है।
राहुल गांधी आज जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी सिलसिले में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे है।
प्रदेश प्रभारी पायलट के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कांग्रेसी नेताओं के साथ जाकर शुक्रवार को जगदलपुर का दौरा करके राहुल गांधी के सभा की तैयरियों का जायजा लेते हुए कांग्रेस नेताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिये। माना जा रहा है कि वो राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने के लिए दो दिनों तक केवल बस्तर रह कर कई समाजों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। ऐसे में पार्टी के लोगो द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि आदिवासी समुदाय के लोगो से राहुल गांधी की मुलाकात हो सके।
छत्तीसगढ़ का नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र अपने अनूठे आदिवासी मूल निवासियों और संस्कृति के लिए पुरे देश ही नहीं विदेशों में भीं जाना जाता है। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एक बस्तर सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। और यह बीजेपी का गढ़ रहा है।
जहां से बीजेपी ने 1998 से 2014 तक लगातार पिछले 6 चुनाव जीतते आ रही थी। साल 2019 में बीजेपी के बैदूराम कश्यप, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के रामूराम मौर्य, इंडियन नेशनल कांग्रेस के दीपक बैज और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के आयतु राम मंडावी समेत सात उम्मीदवार बस्तर लोकसभा से चुनाव मैदान में उतरे थे। जहां इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के दीपक बैज ने बाजी मार कर जीत हासिल की थी।
राहुल गांधी के कार्यक्रम का शेड्यूल
- दोपहार 12:30 बजे विशेष विमान से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- वहां से हेलीकाप्टर से बस्तर जायेंगे ।
- दोपहर 1 बजे से 2 बजे जनसभा लेंगे।
- दोपहर 2 बजे सभास्थल से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- दोपहर 2:30 बजे विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।