spot_img
Tuesday, August 5, 2025

IAS Posting : IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल…! रवि मित्तल को मिली बड़ी भूमिका…यहां देखें किसे क्या मिला पद List

रायपुर, 05 अगस्त। IAS Posting : राज्य सरकर ने बड़ी संख्या में IAS अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है। सीपीआर रवि मित्तल को...

Latest Posts

BASTAR CRPF JAWAN DIED : बस्तर में CRPF जवान की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत, अस्पताल लाने से पहले तोड़ा दम

BASTAR CRPF JAWAN DIED

बस्तर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर जिले के कोलेंग स्थित सीआरपीएफ (CRPF) कैंप में मंगलवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई है। तमिलनाडु निवासी सीआरपीएफ जवान ए. परमा शिवम (उम्र 50 वर्ष) की अचानक सीने में दर्द के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे 80वीं बटालियन में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। डिनर के बाद वे कैंप में टहलते हुए परिवार से फोन पर बात कर रहे थे, तभी अचानक तबीयत बिगड़ी और अस्पताल लाने से पहले ही उन्होंने अंतिम सांस ली।

क्या है मामला

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को जवान ए. परमा शिवम ने ड्यूटी पूरी करने के बाद कैंप मेस में डिनर किया। खाना खाने के बाद वे टहलते हुए अपने मोबाइल फोन से परिवार वालों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। दर्द बढ़ने पर वे खुद ही कैंप में मौजूद मेडिकल यूनिट में दवा लेने पहुंचे। तभी वे बेहोश होकर वहीं गिर पड़े।

BASTAR CRPF JAWAN DIED

वहीं मौजूद अन्य जवानों ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्हें डिमरापाल मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

तमिलनाडु के शिवाकाशी के निवासी थे जवान

बता दें कि जवान ए. परमा शिवम तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवाकाशी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। कुछ समय पहले ही उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के कोलेंग में हुई थी। जवान की मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमॉर्टम के बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके गृहग्राम भेजा गया है।

BASTAR CRPF JAWAN DIED

हार्ट अटैक बना मौत का कारण, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगी पुष्टि

सूत्रों स मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में जवान की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। हालांकि, वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

वहीं जवान की अचानक मौत से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे सीआरपीएफ बटालियन में शोक की लहर है। साथी जवानों ने उन्हें मेहनती और अनुशासित अधिकारी बताया। उनके निधन को बल की अपूरणीय क्षति बताया जा रहा है।

read more – BASTAR CRPF JAWAN DIED : बस्तर में CRPF जवान की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत, अस्पताल लाने से पहले तोड़ा दम

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.