spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Bareilly crime news : कलयुगी मां ने आशिकी में बाधा बन रही ढाई साल की मासूम को छत से फेंका, मौके पर हुई मौत, CCTV से हुआ मर्डर का खुलासा…

Bareilly crime news

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से ममता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने आशिकी में बाधा बन रही अपनी ढाई साल की मासूम बच्ची को छत से नीचे फेंककर मार डाला। इतना ही नहीं ढाई साल की बच्ची की मौत को हादसा बताकर उसका शव भी दफना दिया।

read more – champion trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी गंवा सकता है पाकिस्तान, ICC ने बुलाई बैठक, वेन्यू को लेकर फाइनल फैसला

इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब मृतक के पिता ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करवाया। वहीं पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही डीएम की अनुमति मिलने के बाद बच्ची के शव को निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा।

Bareilly crime news

मिली जानकारी के मुताबिक सीबीगंज थाना क्षेत्र के कासमपुर गांव रहने वाला मुर्शीद अपनी पत्नी अनम के साथ अपने दो बेटे और एक ढाई साल की बेटी के साथ किराए के मकान में परसाखेड़ा में रहता है। बताया जा रहा है, कि 21 नवंबर को मुर्शीद को सूचना मिली कि उसकी ढाई साल की बेटी अमानूर घर की छत से नीचे गिर गई। जिसे उसकी पत्नी अनम ने उठकर पास के डॉक्टर को दिखाया। लेकिन, डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

वहीं मुर्शीद ने बेटी की मौत को हादसा मानकर उसकी लाश को उसी दिन दफना दिया। इसके बाद अनम अपने मायके चली गई। इस मामले में पुलिस ने 103(1) और 238 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने हत्या सहित सबूत मिटाने की धारा लगाकर आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आऱोपी महिला ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि बच्ची उसे बहुत परेशान करती थी। इस वजह से उसको छत से नीचे फेंक दिया था।

read more – Jharkhand Crime News : कसाई से इश्क करना पड़ा महंगा, गर्लफ्रेंड के 50 टुकड़े कर फेंका जंगल में फेंका, कुत्ते ने खोला खौफनाक राज

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.