Bareilly crime news
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से ममता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने आशिकी में बाधा बन रही अपनी ढाई साल की मासूम बच्ची को छत से नीचे फेंककर मार डाला। इतना ही नहीं ढाई साल की बच्ची की मौत को हादसा बताकर उसका शव भी दफना दिया।
इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब मृतक के पिता ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करवाया। वहीं पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही डीएम की अनुमति मिलने के बाद बच्ची के शव को निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा।
Bareilly crime news
मिली जानकारी के मुताबिक सीबीगंज थाना क्षेत्र के कासमपुर गांव रहने वाला मुर्शीद अपनी पत्नी अनम के साथ अपने दो बेटे और एक ढाई साल की बेटी के साथ किराए के मकान में परसाखेड़ा में रहता है। बताया जा रहा है, कि 21 नवंबर को मुर्शीद को सूचना मिली कि उसकी ढाई साल की बेटी अमानूर घर की छत से नीचे गिर गई। जिसे उसकी पत्नी अनम ने उठकर पास के डॉक्टर को दिखाया। लेकिन, डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
वहीं मुर्शीद ने बेटी की मौत को हादसा मानकर उसकी लाश को उसी दिन दफना दिया। इसके बाद अनम अपने मायके चली गई। इस मामले में पुलिस ने 103(1) और 238 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने हत्या सहित सबूत मिटाने की धारा लगाकर आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आऱोपी महिला ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि बच्ची उसे बहुत परेशान करती थी। इस वजह से उसको छत से नीचे फेंक दिया था।