spot_img
Thursday, October 16, 2025

Local Holiday : स्थानीय अवकाश में बदलाव…! अब 21 अक्टूबर की बजाय 10 दिसंबर को रहेगा अवकाश…देखें आदेश कॉपी

बिलासपुर, 16 अक्टूबर। Local Holiday : बिलासपुर जिले में स्थानीय अवकाश को लेकर कलेक्टर कार्यालय द्वारा नया आदेश जारी किया गया है। पूर्व में...

Latest Posts

BARAK-BRAHMAPUTRA EXPRESS : बराक-ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में आग का कहर, 45 मिनट तक ठप रही ट्रेन सेवा, बड़ा हादसा टला

BARAK-BRAHMAPUTRA EXPRESS

असम के कछार में बिहरा रेलवे स्टेशन पर बराक-ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में अचानक आग लगने से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन शिलांग से तिनसुकिया की ओर जा रही थी। तभी तकनीकी खराबी के कारण पहियों में आग लगने की घटना घटित हो गयी।

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस और स्टेशन कर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए आग पर काबू पाया। जिससे एक बहुत बड़ा हादसा टल गया। वहीं इस घटना के कारण ट्रेन लगभग 45 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही, जिसके बाद उसे सुरक्षित गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। वहीं राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

गौरतलब है कि एक महीने पहले भी यानी कि 22 जनवरी को महाराष्ट्र के जलगांव में लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ बड़ा हादसा हो गया था। ट्रेन में आग की अफवाह फैल गई थी, इसके बाद लोगों ने चेन खींची गई और यात्री परेशान होकर अचानक ट्रेन से उतर गए। तभी बगल के ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने कई मुसाफिरों को रौंद दिया था। इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गयी थी।

read more – PANCHAYAT CHUNAV 2025 : छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव का अंतिम दौर, सुकमा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.