spot_img
Wednesday, April 30, 2025

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE : विशाखापट्टनम में श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में हादसा, दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत, चंदनोत्सव में मचा कोहराम

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बुधवार तड़के एक बड़े हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। प्रसिद्ध श्री वराहालक्ष्मी...

Latest Posts

Bank server hacked : बैंक सर्वर हैक कर 17 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले BJP युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्ष बंसल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, CA भाई फरार

Bank server hacked

नोएडा। उत्तरप्रदेश के नोएडा में 17 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। खबरों के मुताबिक 17 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले BJP नेता को अरेस्ट कर लिया गया है। BJP युवा मोर्चा का नगर अध्यक्ष हर्ष बंसल गिरफ्तार हुए है। आप को बता दे कि नैनीताल बैंक का सर्वर हैक कर 17 करोड़ रुपए निकाले गए थे।

READ MORE – CG Congress protest on Gau Satyagraha : कांग्रेस का आज हल्लाबोल, प्रदेश के सभी जिला-ब्लॉकों में गौ सत्याग्रह, अवारा मवेशियों को SDM और कलेक्टोरेट में बांधेंगे

वही आरोपी हर्ष बंसल का CA भाई शुभम बंसल अभी फरार है। दोनों भाइयों ने मिलकर अपनी फर्जी फर्म बना कर करोड़ो की ठगी को अंजाम दिया था। जिसमे नैनीताल बैंक का 17 करोड़ अपने खाते में ट्रांसफर किया। इस कांड में कुछ आईटी एक्सपर्ट भी शामिल हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बैंक के मुख्य डाटा सर्वर को हैक कर लिया गया था। वही इन ठगी करने वाले बीजेपी के युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष के बैंक खातों में 30 करोड़ का ट्रांजेक्शन भी हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर-62 के नैनीताल बैंक में आरटीजीएस को हैक करके 16 करोड़ 95 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे।

Bank server hacked

इस पैसे को शेल कंपनियों के बैंक अकाउंट में डालकर मुनाफा दिखा वाइट किया जा रहा था। पिछले कुछ दिनों से पुलिस इसकी जांच में लगी हुई थी। जिसमे एक जांच में पता चला कि गाजियाबाद की एक सीए फर्म इस फ्रॉड में शामिल थी।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान दादरी निवासी हर्ष बंसल के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी हर्ष ने बताया कि शुभम बंसल उसका बड़ा भाई है और वह सीए है। जिसका कार्यलाय गाजियाबाद के लोहामंडी में है। कई जगह लोन लेने का प्रयास किया। लेकिन लोन नहीं मिला।

इसके बाद हर्ष और शुभम ने अन्य साथियों के संग मिलकर ठगी की योजना बनाई। योजना थी कि कुछ फर्जी फर्म खोलकर उनके करंट खाते खुलवाकर नैनीताल बैंक के सर्वर को हैक करा पैसा ट्रांसफर कराना है। अब तक इस ठगी मामले में दो करोड़ आठ हजार रुपये फ्रीज किए गए हैं। वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.