Bank manager crushes dog with car
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जुनवानी इलाके में एक कार चालक ने स्ट्रीट डॉग को कार से रौंद दिया। रौंदने के बाद कार चालक ने कुत्ते को करीब 500 मीटर घसीटा। जिसका वीडियो सामने आया है। कार से कुचलने के कारण स्ट्रीट डॉग की मौत हो गई। वही इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान अखिल कुमार द्विवेदी के रूप में हुई है। जो कि दुर्ग के HDFC बैंक में मैनेजर के पोस्ट में कार्यरत है। दरअसल यह घटना रविवार 24 नवंबर शाम के करीब 4:05 मिनट की है। जहां पर अखिल कुमार द्विवेदी ने अपने कार से जुनवानी रोड और डीमार्ट बायपास को जोड़ने वाली सड़क पर सो रहे स्ट्रीट डॉग को कार से कुचल दिया। कुत्ते को कुचलने हुए कार आगे निकली, जिसे कुत्ता कार के आगे पहिए में फंस गया। वही अनिल ने आगे जाकर कार रोकी और कुत्ते को तड़पते हुए छोड़कर वहां से चला गया। सूचना मिलने पर तुरंत स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
एक्सीडेंट के बाद कुत्ते की मौत
एक्सीडेंट के बाद कुत्ते को ईलाज के लिए ले जाया गया। जहां कुत्ते ने कुछ घंटो बाद दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। लोगों ने आरोपी के खिलाफ थाने में BNS 325 और 281 के तहत स्मृति नगर थाने में FIR दर्ज कराई।
आरोपी मैनेजर गिरफ्तार
दुर्ग के एसपी जितेंद्र शुक्ल ने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए स्मृति नगर पुलिस को निर्देश दिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के अधार पर गाड़ी के नबंर से मालिक का पता लगाया। पुलिस ने आरोपी एचडीएफसी के बैंक मैनेजर अखिल कुमार द्विवेदी को अरेस्ट कर लिया है।