spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Jaisalmer Bus Tragedy : दिवाली का जश्न मातम में बदला…! बस हादसे ने छीन ली 20 जिंदगियां…यहां देखें भयावह Video

जैसलमेर, 15 अक्टूबर। Jaisalmer Bus Tragedy : राजस्थान के जैसलमेर ज़िले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में करीब 20 लोगों की दर्दनाक...

Latest Posts

Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश में हिंदू गायक का घर जलाया, अभिनेता की हत्या; 97 स्थानों पर गैर मुस्लिमों पर हमले

Bangladesh Political Crisis

ढाका। बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद हिंदुओं पर हमले तेज हो गए हैं। इस दौरान हिंदू समुदाय के लोगों को पीटा जा रहा है, उनके घरों को लूटकर आग के हवाले किया जा रहा है, और मंदिरों में भी आग लगाई जा रही है। वहीं बांग्लादेशी गायक राहुल आनंद के ढाका के धानमंडी स्थित 140 साल पुराने घर पर हमला किया। इस दौरान उपद्रवियों ने हिंदू गायक के घर में आग लगा दी।

मिली जानकारी के अनुसार, की राहुल आंनद उ नकी पत्नी और बेटे को इस समय सुरक्षित स्थान पर हैं, लेकिन उनके घर में लूटपाट के बाद आगजनी की गई, जिससे वहां पर रखे 3,000 से ज्यादा संगीत वाद्यय़ंत्रो का एक बड़ा संग्रह जलकर खाक हो गया हैं। बता दें कि राहुल आनंद गीत बैंट जोलेर गान चलाते हैं। लोग उनके साथ हुए इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर काफी दुख जता रहे हैं।

राहुल आंनद का परिवार सदमें में
राहुल आनंद से जुड़े लोगों ने डेली स्टार को बताया कि ‘राहुल दा का परिवार इस समय सदमें में है और एक गुप्त स्थान पर शरण लिया है, जिसके बारे में कुछ ही लोगों को जानकारी है।’ बताने वाले शख्स सैफुल इस्लाम जरनाल ने कहा कि वे कहां छुपे हैं इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है।

फिल्म अभिनेता को भी भीड़ ने पीट- पीटकर मारा
बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हिंदुओं पर हमले काफी तेज हो गए हैं. हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश में फिल्म अभिनेता शान्तो खान और उनके पिता सलीम खान को भीड़ ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सलीम खान, जो एक प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता और निर्देशक थे, उन्होनें शेख हसीना के पिता मुजीबुर रहमान पर बनी फिल्म का निर्माण किया था। इस हत्या की पुष्टि बांग्ला चलचित्र ने सोशल मीडिया के जरिए की है।

Bangladesh Political Crisis

10 मंदिरों पर अटैक और आगजनी
बांग्लादेश से आ रही रिपोर्टों के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार की हिंसा में कम से कम 97 जगहों पर हिंदुओं और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया। इस दौरान हिंदुओं के घरों और दुकानों में लूटपाट की गई और आग लगा दिया गया। कम से कम 10 हिंदू मंदिरों पर भी हमला किया गया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.