Bandipora Encounter
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 6 घंटे के बीच हुए मुठभेड़ में दो बार एनकाउंटर हुआ। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात करीब 11.30 बजे कुपवाड़ा जिले के लोलाब वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मंगलवार को ही बांदीपोरा के केटसुन फॉरेस्ट एरिया में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
जिसमें एक आतंकवादीढेर हो गया। वहीं सेना और सीआरपीएफ के एक-एक जवान घायल हुए। सर्चिंग के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी मारा गया। इलाके में एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका है। जिसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।
Bandipora Encounter
पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा के चूंटपाथरी वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया था कि आतंकवादियों ने पहले सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।
अधिकारी ने बताया था कि गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया जबकि सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक-एक जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और मुठभेड़ अब भी जारी है।