Bandhavgarh National Park
उमरिया। बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान भारत के मध्य प्रदेश राज्य के उमरिया ज़िले में स्थित एक वन्य अभयारण्य है। यह वर्ष 1968 में राष्ट्रीय उद्यान बनाया गया था। इसका क्षेत्रफल 437 वर्ग किमी है। यह मध्यप्रदेश का एक ऐसा राष्ट्रीय उद्यान है जो 32 पहाड़ियों से घिरा है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों को देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। हालांकि यहां पर अब वन्य जीवों की मौत का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही ताजा मामला धमोखर रेंज अंतर्गत बफर जोन के बीट सकरिया से सामने आया। बफर जोन के कक्ष क्रमांक आर एफ 104 में वयस्क मादा तेंदुआ की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 सितबंर को जंगल में गस्त करने के दौरान शाम को वन परिक्षेत्र धमोखर (बफर) के बीट सकरिया में एक वयस्क मादा तेन्दुआ मृत अवस्था में मिली। इसकी जानकारी मिलने के बाद टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पहुंचे और मौका मुआयना किया।
डाक्टरों की टीम ने मादा तेंदुआ का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद मादा तेंदुआ का अंतिम संस्कार किया गया। शव के पास बाघ के पगमार्क मिले हैं। जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि आपसी संघर्ष में मादा तेंदुआ की मौत हुई। वन विभाग की इस घटना की जांच कर रही है।