spot_img
Saturday, October 18, 2025

Naxalite Surrender : गरियाबंद में नक्सलियों का बड़ा सरेंडर संभव…! 20 अक्टूबर को हथियार डालने की अपील…यहां देखें Letter

गरियाबंद, 18 अक्टूबर। Naxalite Surrender : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आत्मसमर्पण का सिलसिला तेज हो गया है। महाराष्ट्र और बस्तर के बाद अब गरियाबंद...

Latest Posts

रोजाना डाइट में शामिल करे 1 केला, विटामिन A और B6 से भरपूर, कभी नही होगी किडनी की समस्या

Banana contains Vitamin A, C, Vitamin B6, potassium, sodium, iron and various antioxidants and phytonutrients

स्पेशल डेस्क. फल सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, ये बात हर किसी को पता होती है लेकिन फिर भी हम अपने डेली लाइफस्टाइल में इसे अपना नही पाते, वजह समय की कमी या फिर कहे कि लापरवाही, इनमें केला जो हर किसी को पसंद होता है, लेकिन क्या आप जानते है इसे रोज खाने के फायदे? केले में विटामिन ए, सी, विटामिन बी6, पोटैशियम, सोडियम, आयरन और विभिन्न एंटीऑक्सीडेंट व फाइटोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, यही वजह है कि केले को सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है.

रोजाना डाइट में शामिल करे 1 केला, विटामिन A और B6 से भरपूर, कभी नही होगी किडनी की समस्या - ab news

केले में पाए जाने वाले पोषक तत्व

कैलोरी: 112
वसा: 0 ग्राम (ग्राम)
प्रोटीन: 1 ग्राम
कार्ब्स: 29 ग्राम
फाइबर: 3 ग्राम
विटामिन सी: दैनिक मूल्य का 12% (डीवी)
राइबोफ्लेविन: डीवी का 7%
फोलेट: डीवी का 6%
नियासिन: डीवी का 5%
कॉपर: डीवी का 11%
पोटेशियम: डीवी का 10%
मैग्नीशियम: 8%

इसे भी पढ़े – किचन के ये 4 मसाले लंग्स के लिए फायदेमंद! सांस संबंधित समस्याओं से होगा बचाव

ab news

केले खाने के फायदे

  • डायबिटीज को करे काबू – केला डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें फाइबर, स्टार्च, विटामिन, खनिज, फाइटोकेमिकल्स और एंटीऑक्सीडेंट सहित कई ऐसे बायोएक्टिव कंपाउंड होते हैं शुगर लेवल को मेंटेन रखते हैं और जो टाइप 2 डायबिटीज से लड़ते हैं.
  • इम्यूनिटी को बनाए स्ट्रॉन्ग – केला शरीर को ताकतवर बनाता है, यह इम्युनिटी को मजबूत बनाता है. केले में विटामिन सी पाया जाता है जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार होता है.
  • हड्डियों को रखें मजबूत – केला हड्डियां मजबूत बनाता है. इसमें मौजूद मैग्नीशियम और कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. केले और दूध का रोजाना सेवन करने से कमजोर हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है.
  • वेट लॉस में मददगार – केले में फाइबर और विटामिन्स होते हैं जो वेट लॉस में मददगार हैं. इसमें पाए जाने वाले गुण वजन घटाने में मदद करते हैं. केले में अपेक्षाकृत कम कैलोरी होती है इसलिए यह पेट भरने वाला होता है और आपको देर तक भूख नहीं लगती है.
  • किडनी के लिए फायदेमंद – केले में पोटैशियम होता है जो हेल्दी किडनी फंक्श और ब्लडप्रेशर के लिए बेहद जरूरी है. पोटैशियम आपके गुर्दे को स्वस्थ रखने के लिए विशेष रूप से फायदेमंद हो सकता है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.