spot_img
Saturday, August 30, 2025

CGPSC की नई अध्यक्ष बनीं IAS रीता शांडिल्य…! पूर्व कार्यकारी चेयरमैन को मिली स्थायी जिम्मेदारी…राज्यपाल के आदेश से नियुक्ति…यहां देखें आदेश

रायपुर, 29 अगस्त। CGPSC : छत्तीसगढ़ सरकार ने रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की नई अध्यक्ष नियुक्त किया है। 2002 बैच...

Latest Posts

Balrampur Violence : बलरामपुर में थाने में युवक की संदिग्ध मौत के बाद विपक्ष ने कि जमकर आलोचना, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले, जानिए क्या है मामला

Balrampur Violence

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के एक पुलिस थाने की हिरासत में रखे गए 30 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका मिला। जिसके बाद ग्रामीणों पुलिस थाने में जमकर हंगामा कर दिया। जिस शख्स की लाश कोतवाली थाने से मिली है उसका नाम गुरुचरण मंडल है। जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया था। युवक का शव शौचालय के बाथरूम में गमछे से लटका मिला। बता दें कि मृतक युवक बलरामपुर जिला अस्पताल में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर कार्यरत था।

read more – Jammu-Kashmir Terrorist Attack : कश्मीर में सेना के वाहन पर आतंकी हमले से 2 जवान शहीद, 5 घायल

कोतवाली थाने में गुरु चरण मंडल की लाश मिलने के खबर फैलते ही कोतवाली थाने के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने जमकर हंगामा किया, पथराव किया और पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की। जांच की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने थाने और एसपी कार्यालय के सामने चक्काजाम कर दिया। ऐसी के तहत नाराज लोगों ने न्याय की मांग करते हुए नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। जाम लगते ही हाइवे के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई कुछ देर में ही आक्रोश इतना बढ़ा कि पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

Balrampur Violence

क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत संतोषी नगर के स्थानीय निवासी गुरुचंद मंडल (30) जोकि बलरामपुर स्वास्थ्य विभाग एनएचएम में पियून के तौर पर पदस्थ था। सूत्रों के अनुसार, मृतक युवक की पत्नी एक लगभग महीने से लापता थी। । इस मामले में शिकायत बलरामपुर थाने में की गई थी। पत्नी की गुमशुदगी को लेकर बलरामपुर पुलिस ने गुरुचंद मंडल को थाने में कई बार पूछताछ के बुला चुकी थी।

गुरुवार को भी पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए दोपहर करीब 2 बजे थाने बुलाया था। इसी दौरान मृतक युवक थाने के वॉशरूम में गया और गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बात की सूचना जैसे ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को लगी तत्काल थाना कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया। कुछ देर बाद बड़ी संख्या में मृतक के परिजन और ग्रामीण भी वहां पहुंचे और पुलिस कस्टडी में आत्महत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया।

Balrampur Violence

पीसीसी चीफ ने की आलोचना
प्रदेश के विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा की जमकर आलोचना करते हुए, घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है, ”भाजपा सरकार में राज्य में कानून नहीं बल्कि जंगल राज कायम हो गया है।” बैज ने कहा है, ”बलरामपुर में स्थिति तनावपूर्ण है, स्थानीय लोगों ने थाने पर पथराव किया, जिसके लिए राज्य सरकार और प्रशासन जिम्मेदार है। हम घटना की निंदा करते हैं और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं।” उन्होंने बताया कि पार्टी ने घटना की जांच के लिए पार्टी की आठ सदस्यीय समिति का गठन किया है।

Balrampur Violence

पूर्व सीएम ने साधा निशाना

वहीं एडिशनल एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी एसपी और आईजी को दे दी गई है। जो भी पुलिस वाले इस घटना में दोषी होंगे उनपर न्याय संगत कठोर कार्रवाई की जाएगी। नाराज लोगों का कहना था कि दिनों दिन बलरामपुर जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।

read more – Jharkhand Congress Candidates 2nd List 2024 : झारखंड चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, उमाशंकर का टिकट कटा

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.