Balrampur News
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रामनवमी के पावन अवसर पर जहां एक ओर पूरा शहर श्रद्धा और उल्लास के साथ पर्व मना रहा था, वहीं दूसरी ओर जिले के कुसमी नगर पंचायत से दिल दहला देने वाली एक खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया। वार्ड क्रमांक 10 में उस समय मातम छा गया जब एक 7 साल की मासूम बच्ची की लाश पास के एक कुएं में तैरती हुई मिली।
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची बीते कल सुबह से ही लापता थी। परिजनों ने आसपास के इलाकों में उसे ढूंढने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। आखिरकार परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस और परिवार दोनों ही बच्ची की तलाश में जुटे हुए थे।
Balrampur News
त्योहार की चहल-पहल के बीच जैसे ही रात गहराई, अचानक खबर आई कि पास के ही एक पुराने कुएं में किसी बच्ची का शव तैरता दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पहचान करने पर पुष्टि हुई कि यह वही लापता बच्ची थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि बच्ची खेलते-खेलते कुएं के पास पहुंच गई और अनजाने में गिर गई। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह महज एक हादसा था या फिर इसके पीछे कोई और सच्चाई छिपी है।
इस हादसे से पूरे वार्ड में शोक की लहर दौड़ गई है। जहां एक ओर मंदिरों में जयकारे गूंज रहे थे, वहीं दूसरी ओर एक परिवार के घर से रोने की आवाजें आ रही थीं। इस दुखद घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर हमें और भी सतर्क रहने की जरूरत है।